अमर सिंह इस्तीफे पर कायम !
आप बताएं, इस मसले में, कहां-कहां झुक जाएं मुलायम ??
महंगाई के विरोध में !
जलसा बहुत विशाल किया था, खर्चा करके क्रोध में !!
पारा जमा !
नीचे और अधिक जाने से, पहले वो इस जगह थमा !!
छात्रवृत्ति-घोटाला !
किस-किसकी की पॉकेट में इसका, हिस्सा अलग-अलग से डाला !!
मौलिक अधिकार !
कुर्सी, ताकत, धन-दौलत हो, वोटर हमें करे स्वीकार !!
शेख हसीना !
दहशतगर्दी के खिलाफ जब, बोलीं तो आ गया पसीना !!
जानकारी !
सभी विभागों में सरकारी, घुसे पड़े हैं भ्रष्टाचारी !!
मनोनयन !
अपने दल में, अपने पद का, औरों से करवाएं चयन !!
भारत-रत्न !
यह मरकर ही मिल पाता है, चाहें कितने करें प्रयत्न !!
चीनी !
महंगाई वो हश्र करेगी, फीकी पड़ जायेगी पीनी !!
तेज़ी !
आज मिली 'स्पीड-पोस्ट' से, डाक हमें गत वर्ष जो भेजी !!
-अतुल मिश्र
3 दिसम्बर 2018
-
वो तारीख़ 3 दिसम्बर 2018 थी... ये एक बेहद ख़ूबसूरत दिन था. जाड़ो के मौसम के
बावजूद धूप में गरमाहट थी... फ़िज़ा गुलाबों के फूलों से महक रही थी...
ये वही दिन था ज...