अमर सिंह खोल सकते हैं नए पत्ते !
इधर, मुलायम पर दो इक्के, उधर, अमर पर तीनों सत्ते !!
मुलायम ने साधा मायावती पर निशाना !
खम्भा क्यों नोंचा था उनका, इसका भी बतलाएं बहाना !!
अमर सिंह पर सवालों को टाल गए मुलायम !
हम अपने भइयों के संग हैं, वे संग ना रहने पर क़ायम !!
अमर सिंह ने कहा !
दोस्त, दोस्त ना रहा ??
अमर के समर्थक !
खुलकर तभी सामने आये, पानी पहुंच गया जब सर तक !!
आत्मरक्षा की दलील !
पतला-दुबला ही हो चाहे, साथ रखेंगे एक वक़ील !!
ठगी का मामला !
ठग को थाने में सुलवाकर, किसी और को थाम ला !!
विद्युत-विभाग !
ऊपर की इनकम करने में, लगा यहां हर एक दिमाग़ !!
मकान !
जन्म-मरण के मध्य सफ़र की, लोग मिटायें जहां थकान !!
तरक्की !
नोट अगर थाने तक पहुंचें, तभी समझ लें, होगी पक्की !!
विवाद !
अंग्रेजी में गाली देकर, भूल गया करना अनुवाद ??
-अतुल मिश्र
राहुल गांधी को समर्पित एक ग़ज़ल
-
भारत की मुहब्बत ही इस दिल का उजाला है
आंखों में मेरी बसता एक ख़्वाब निराला है
बेटा हूं मैं भारत का, इटली का नवासा हूं
रिश्तों को वफ़ाओं ने हर रूप में पाला है...