स्टार न्यूज़ एजेंसी
नई दिल्ली. जिन लोगों की किडनी फेल हो जाती हैं, वे अकसर 'नेचुरल' आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं. ओवर द काउंटर दवाएं या एलोपैथी की दर्द निवारक दवाओं से किडनी फंक्शन की स्थिति बदतर हो सकती है। हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष के डॉ. केके अग्रवाल के मुताबिक अमेरिकन जर्नल ऑफ किडनी डिसीसिज में प्रकाशित एक अध्ययन में जिसमें क्रोनिक किडनी इनसफिसिएंसी के 87 रोगियों में से 65 में दवा संबंधी समस्या पाई गई. इसके परिणामों में सुझाया गया है कि नियमित तौर पर लेखा जोखा और ओवर द काउंटर दवाओं का उचित प्रबंधन और प्राकृतिक उत्पाद जिसको कम्युनिटी फार्मासिस्ट के हिसाब से लिया जाता है, वह नुकसानपरक हैं.

ओवर द काउंटर ड्रग्स, हर्बल मेडिसिन और अन्य प्राकृतिक उत्पाद खासकर उनमें घातक होती हैं जिनकी किडनी फंकशनिंग कमजोर होती है जिसको चिकित्सा की भाशा में 'क्रोनिक रीनल इनसफिसिएंसी के नाम से जानते हैं.' इस तरह की दवाएं लेने से सीधे किडनी डैमेज हो सकती है या फिर अन्य दवा जो मरीज लेता है, उससे नुकसान हो सकता है.

शोधकर्ताओं ने 46 मरीजों का इंटरव्यू लिया जो हल्के रीनल इनसफिसिएंसी के ओर 41 गंभीर रीनल इनसफिसिएंजी के शिकार थे. कुल मिलाकर मरीजों ने 66 अलग-अलगर ओवर द काउंटर दवाओं और 25 भिन्न प्राकृतिक उत्पादों आमतौर पर दर्द से राहत या खांसी अथवा ठंड से आराम पाने के लिए दवाएं लीं. इनमें से 49 फीसदी ओवर द काउंटर ड्रग्स डॉक्टर या फार्मासिस्ट द्वारा सुझाई गईं, जबकि प्राकृतिक उत्पाद वालों की ऐसी तादाद 19 फीसदी थी.

आठ मरीजों ने कम से कम ओवर द काउंटर की एक भी दवा का इस्तेमाल नहीं किया, जबकि 27 ने ओवर द काउंटर दवा का इस्तेमाल चेतावनी के बाद भी किया. तीन मरीज जो हर्बल मेडिसिन का इस्तेमाल करते थे. उन्होंने इसका इस्तेमाल नहीं किया, जबकि 7 मरीजों ने हर्बल मेडिसिन का इस्तेमाल इसकी चेतावनी के बावजूद किया. एक डॉक्टर या फार्मासिस्ट के सुझाव के बाद ओवर द काउंटर ड्रग्स 13 फीसदी खतरनाक होती हैं, जबकि प्राकृतिक उत्पाद 6 फीसदी खतरनाक होते हैं.

शोधकर्ताओं ने 65 ड्रग संबंधी समस्याओं के मामले पाए. इनमें से 42 कम से कम एक उत्पाद कैल्षियम या मैग्नीशियम का था; 23 मरीज प्राकृतिक उत्पाद इस्तेमाल करने वाले थे जिनमें ग्लूकोसमाइन शामिल था जिससे ब्लड षुगर पर असर होता है. लहसुन के सप्लीमेंट से ब्लड थिनिंग ड्रग्स पर असर हो सकता है और एकिनैसिया से सीधे किडनी फंक्शन पर असर होता है.

0 Comments

    Post a Comment





    मौसम

    Subscribe via email

    Enter your email address:

    Delivered by FeedBurner

    Search




    आज का दिन

    आज का दिन
    25 नवंबर 2010, वृहस्पतिवार, 4 अग्रहायण (सौर) शक 1932, अग्रहायण मास 11 प्रविष्टे 2067, 18 जिल हिज्ज सन हिजरी 1431, मार्ग शीर्ष कृष्ण चतुर्थी रात्रि 8 बजकर 13 मिनट तक उपरान्त पंचमी, आद्रा नक्षत्र प्रात: 7 बजकर 34 मिनट तक तदनन्तर पुनर्वसु नक्षत्र, शुभ योग रात्रि 8 बजकर 38 मिनट तक उपरान्त शुक्ल (शुक्र) योग, बवकरण, चन्द्रमा रात्रि 1 बजकर 6 मिनट तक मिथुन राशि में उपरान्त कर्क राशि में. ग्रह विचार-सूर्य : वृश्चिक राशि में, चंद्रमा : मिथुन राशि में, बुध : वृश्चिक राशि में, शुक्र : तुला राशि में, मंगल : वृश्चिक राशि में, वृहस्पति : कुंभ राशि में, शनि : कन्या राशि में, राहु : धनु राशि में, केतु : मिथुन राशि में

    राहुल गांधी देश का भविष्य हैं?

    Blog

    • मेरी डायरी
      वो मासूम लड़कियों का खून मांगती है... फ़िरदौस ख़ान - ** *आप सबसे मुआफ़ी चाहते हैं कि इस पोस्ट को पढ़कर आपको कुछ तकलीफ़ ज़रूर होगी... यक़ीन मानिए पोस्ट लिखते हुए हमें भी बहुत तकलीफ़ हो रही है...मानो हमारी रूह भी ...
    • Firdaus's Diary
      शरारे बनके बरसते हैं अब इंतज़ार के फूल...फ़िरदौस ख़ान - सिसकती वादियां कहती हैं देवदारों से शरारे बनके बरसते हैं अब इंतज़ार के फूल... सच...इंतज़ार की भी अपनी ही ख़ुशी और अपना ही ग़म होता है...यह ख़ुशी और ग़म... ...

    कैमरे की नज़र से...

    Loading...

    इरफ़ान का कार्टून कोना

    इरफ़ान का कार्टून कोना
    To visit more irfan's cartoons click on the cartoon

    .

    .

    ई-अख़बार

    ई-अख़बार