सदाबहार साड़ी

Posted Star News Agency Tuesday, February 08, 2011

ज़ीनत ख़ान 'जन्नत'
साड़ी सदियों से ही भारतीय नारी का पारंपरिक परिधान ही रही है. साड़ी अभी भी लड़कियों से लेकर बड़ी उम्र की महिलाओं तक को खूब लुभाती है. ढेर सारे प्रयोगों के बाद भी साड़ी वही है, बदला है तो केवल उसका स्टाइल. नित नए फैशनेबल स्टाइल साड़ी में आ रहे हैं. ऐसे में बहुत महंगी साड़ी न खरीदते हुए भी आप थोड़ी-सी सूझबूझ से कम कीमत में अपनी साड़ियों को घर पर ही सजा कर आप न्यू लुक दे सकती हैं, जो आपकी साड़ियों में चार चांद लगा सकते हैं.

साड़ी को खूबसूरत बनाने के टिप्स :
* प्लेन साड़ी में प्लेट्स (पटली) और पल्लू पर बड़े सितारे लगाएं बाकी साड़ी को प्लेन ही रहने दें.
* आजकल कई तरह का साड़ी वर्क फैशन में हैं. अपनी साड़ी को मनचाहा ट्रेस देकर उसमें सितारे, कुंदन, मिरर, पाइप नाका टांकी आदि वर्क करें.
* साड़ी की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए प्रिटेंड साड़ी में चिपकने वाले रंग-बिरंगे सितारों का इस्तेमाल करें.
* साड़ी में बंधेज वर्क करके उसे एक खूबसूरत लुक दिया जा सकता है.
* नेट की साड़ी आजकल बहुत प्रचलन में हैं, नेट पर मनचाही डिजाइन में वर्क करके उसे न्यू इफेक्ट दें.
* व्हाइट और ब्लैक ऐसे कलर हैं, जिस पर कोई भी वर्क करके साड़ी को शानदार लुक दिया जा सकता है.

* बॉर्डर और पल्लू को जरदौजी वर्क से डेकोरेट करें. बॉर्डर को लहरदार भी बनाया जा सकता है.

* किसी भी इवनिंग पार्टी के लिए साड़ी में मोती का वर्क करें, जो आपकी साड़ी को सोबर लुक देगा.
* प्लेन जॉर्जेट की साड़ी पर सॉटन के फूलों का वर्क करें, जो बहुत ही शानदार लगेगा।
* कॉटन की साड़ी पर पेंचवर्क साड़ी की शोभा दुगुनी कर देगा.
* साड़ी आकर्षक बनाने के लिए उस पर कढ़ाई करें. जैसे काथा वर्क, नॉटस्टिच, सिंधी कढ़ाई, लेजी-डेजी आदि कढ़ाई से साड़ी बहुत लुभावनी लगेगी.
* साड़ी में एम्ब्रॉइडरी करवाकर आप उसे स्पेशल बनाया जा सकता है.
* आजकल विभिन्न प्रकार की लेस चलन में है. अपनी किसी साड़ी में लेस लगाकर उसे हैवी बनाया जा सकता है.
* साड़ी में फेब्रिक पेंटिंग करके उसे न्यू लुक दिया जा सकता है.
* सॉटन या अन्य किसी प्रिंटेड कपड़े की लेसनुमा बॉर्डर भी अपनी साड़ी में लगाकर उसे खूबसूरत बनाया जा सकता है.
* फेब्रिक कलर ट्यूब (जो आजकल हर कलर में उपलब्ध हैं) से साड़ी पर कम समय और कम लागत में वर्क करके साड़ी को पार्टी वियर बनाया जा सकता है.

साड़ी पहनने के अलग-अलग स्टाइल
ऐसा जरूरी नहीं कि आप जिस स्टाइल की साड़ी पहनती हैं, उसे ही हमेशा पहनें. साड़ी को पहनने के भी कई तरीके हैं.आप अपनी हाइट, हेल्थ और मौके के मुताबिक उसे चुन सकती हैं, जैसे फ्री पल्लू साड़ी, पिनअप साड़ी, उल्टा पल्लू, सीधा पल्लू, लहंगा स्टाइल साड़ी, मुमताज स्टाइल साड़ी, बंगाली साड़ी, साड़ी आदि स्टाइलों की साड़ियों को आप अपनी पसंद से चेंज करके पहन सकती हैं.


मौसम

Subscribe via email

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Search

एक नज़र

.

.

कैमरे की नज़र से...

Loading...

इरफ़ान का कार्टून कोना

इरफ़ान का कार्टून कोना

ई-अख़बार

ई-अख़बार




Like On Facebook

.

.

Blog

  • Firdaus's Diary
    बाल सुखाने के मौसम अनपढ़ होते हैं... - * **फिरदौस खान* आज परवीन शाकिर की सालगिरह है... परवीन शाकिर उन अदीबों में शामिल हैं, जिन्हें हम सबसे ज़्यादा पसंद करते हैं... अल्लाह इस शायरा की मग़फ़िरत क...
  • मेरी डायरी
    राहुल गांधी निभाएंगे बड़ी भूमिका - * * *-फ़िरदौस ख़ान* कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी जल्द ही पार्टी संगठन और सरकार में एक बड़ी भूमिका में नज़र आएंगे. पार्टी संगठन में उनकी बड़ी भूमिका प...