सरफ़राज़ ख़ान
हिसार (हरियाणा). चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन 4020 एकड़ के अपने रामधन सिंह बीज फार्म को स्वत: पोषी बनाने के लिए इसे कार्पोरेशन में बदलने पर गंभीरता से विचार कर रहा है। इसके लिए एक कमेटी गठित की गई है जो उन संस्थानों जहां कार्पोरेशन की तर्ज पर बीज उत्पादन किया जा रहा है, का दौरा कर इसका बारीकी से अध्ययन करेगी।

इस संबंध में कुलपति डॉ. के.एस. खोखर ने आज उक्त बीज फार्म पर विश्वविद्यालय की फार्म सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उक्त कमेटी को अध्ययन का कार्य शीघ्र निपटाने को कहा है। उन्होंने कहा कि गत अनेक वर्षों से संभवत: धन व मानव बल अभाव के कारणों से इस फार्म का विकास आज तक पूरा नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि कार्पोरेशन बन जाने से फार्म पर आर्थिक व मानव संसाधन जुटाने में मदद मिलेगी तथा फार्म की भूमि का पूरा व सही ढंग से उपयोग हो पाएगा। उन्होंने कहा हरियाणा सरकार भी रामधन सिंह फार्म को कार्पोरेशन बनाए जाने की पक्षधर है। उन्होंने कहा कि पंतनगर स्थित गोविन्द बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय में बीज का उत्पादन इसी पध्दति पर हो रहा है तथा इस कमेटी को शीघ्र वहां जाकर अध्ययन करना चाहिए।

कुलपति ने उक्त फार्म पर सिंचाई जल की बचत के लिए फव्वारा प्रणाली जैसे सिंचाई की आधुनिक विधियों को प्राथमिकता देने को कहा है। उन्होंने कहा कि जहां बहुत जरूरी है, केवल उन्हीं क्षेत्रों में सिंचाई के लिए लोर लैंड लेवलिंग की जानी चाहिए अन्यथा फव्वारा प्रणाली को ही महत्त्व दिया जाना चाहिए। डॉ. खोखर ने उक्त फार्म पर वैज्ञानिकों की कमी को शीघ्र दूर करने का भी आश्वासन दिया।

रामधन सिंह बीज फार्म के निदेशक डॉ. अशोक यादव ने बैठक में कहा कि फार्म विकास की गति धीमी जरूर है लेकिन सही दिशा में चल रही है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष खरीफ व रबी फसलों का करीब 13 हज़ार क्विंटल बीज उत्पादित होने की संभावना है जो गत वर्ष से करीब तीन हज़ार क्विंटल अधिक है। इसी प्रकार फार्म की आमदनी पिछले वर्ष की तीन करोड़ रुपये से बढ़कर चार करोड़ रूपए होने की उम्मीद है। उन्होंने फार्म पर सिंचाई व्यवस्था सुधार तथा अन्य गतिविधियों का ब्यौरा दिया। उन्होंने कहा कि फार्म पर घने जंगल को साफ करने का कार्य प्रगति पर है जो इस माह के अंत तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों तथा वैज्ञानिकों फार्म के विकास के लिए सुझाव भी मांगे। बैठक में रजिस्ट्रार डॉ. आर.एस. दलाल, अनुसंधान निदेशक डॉ. आर.पी. नरवाल, कृषि कालेज के डीन डॉ. एस. एस. पाहुजा, वेटेरनरी कालेज के डीन डॉ. एस.के. नागपाल, कंपट्रोलर नवीन जैन सहित विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के अध्यक्ष व वैज्ञानिक उपस्थित थे।

0 Comments

    Post a Comment




    मौसम

    Subscribe via email

    Enter your email address:

    Delivered by FeedBurner



    आज का दिन

    आज का दिन
    26 रबी अल-अव्वल, हिजरी सन् 1431, 11 मार्च, 2010 गुरुवार, तिथि संवत : चैत्र कृष्ण एकादशी, संवत् 2066, शाके 1931, रवि उत्तरायने, वसंत ऋतु. पापमोचनी एकादशी. सूर्योदय कालीन नक्षत्र : उत्तराषाढ़ा सायं 7.21 तक, पश्चात श्रवण नक्षत्र, परिघ योग तथा बालवकरण. ग्रह विचार : सूर्य-बुध, गुरु-कुंभ, शुक्र-मीन, केतु-मिथुन, मंगल-कर्क, शनि-कन्या, राहु-धनु तथा चंद्रमा-मकर राशि में. चौघड़िया मुहूर्त : प्रात: 6.39 से 8.09 तक शुभ, प्रात: 11.07 से 12.37 तक चंचल, दोपहर 12.37 से 2.06 तक लाभ, सायं 5.05 से 6.34 तक शुभ, सायं 6.34 से 8.05 तक अमृत, रात्रि 8.05 से 9.35 तक चंचल. राहुकाल : दोपहर 2.06 से 3.35 तक. शुभ अंक 8, शुभ रंग नीला

    कैमरे की नज़र से...

    इरफ़ान का कार्टून कोना

    इरफ़ान का कार्टून कोना
    To visit more irfan's cartoons click on the cartoon

    .

    .

    बजट-2010-2011

    बजट-2010-2011

    .

    .

    ई-अख़बार

    ई-अख़बार

    Blog

    • Firdaus's Diary
      मेरा महबूब - नाम : बहारों का मौसम तअरुफ़ : मेरा महबूब ज़बान : शहद से शीरी लहजा : झड़ते फूल पता : फूलों की वादियां
    • मेरी डायरी
      यह तस्वीर कुछ कहती है... - *इस्लाम में औरत और मर्द को बराबर माना गया है... एक नज़ारा...*
    • جہاںنُما
      مبارکباد -
    • ਹੀਰ
      ਸਜਣ ਬਿਨ ਰਾਤੀਂ ਹੋਇਯਾਂ ਵੱਡੀਆਂ - ਸਜਣ ਬਿਨ ਰਾਤੀਂ ਹੋਇਯਾਂ ਵੱਡੀਆਂ ਰਾਂਝਾ ਜੋਗੀ ਮੈਂ ਜੁਗਿਆਣੀ ਕਮਲੀ ਕਹਿ-ਕਹਿ ਛਡੀਆਂ ਮਾਸ ਝੜੇ ਝੜੀ ਪਿੰਜਰ ਹੋਇਯਾਂ ਕਰਕਨ ਲਗੀਆਂ ਹਡੀਆਂ ਮੈਂ ਇਆਣੀ ਨੇਹੁੰ ਕੀ ਜਾਣਾ ਬਿਰਹੁ ਤਣਾਵਾਂ ਕੀ ਗਡੀਆਂ...

    किस तरह की ख़बरें चाहते हैं



    Search