जगदीश्‍वर चतुर्वेदी
इंटरनेट की स्वतंत्रता को अब तक सर्वसत्तावादी समाजों में ही राजनीतिक दबाब झेलने पड़ रहे थे लेकिन कल अमेरिका में वाशिंगटन डीसी की निचली अदालत ने करारा झटका दिया है। इंटरनेट के संदर्भ में अमेरिका की अदालतों और प्रशासन के रुझान का सारी दुनिया के लिए बड़ा महत्व है। कल ‘कॉमकास्ट’ के मामले में निचली अदालत ने कहा है कि अमेरिका के फेडरल कम्युनिकेशन कमीशन के पास मौजूदा कानूनों के तहत इंटरनेट के संचालन और नियंत्रण के पर्याप्त अधिकार नहीं हैं। इसके कारण यह संस्था किसी अवांछित बेवसाइट या बेव सेवा संचालक के ट्रैफिक का प्रसारण या संचार नियमित और नियंत्रित नहीं कर सकती।

निचली अदालत के इस फैसले से नेट तटस्थता के निर्माण के लिए फेडरल कम्युनिकेशन कमीशन के द्वारा किए गए प्रयासों को करारा झटका लगा है। अदालत ने कॉमकास्ट के पक्ष में अपना फैसला सुनाया है। उल्लेखनीय है कि इंटरनेट सेवा देने वाली कॉमकॉस्ट ने सन् 2007 में बिट टोरेंट नामक कंपनी के नेट ट्रैफिक को बाधित किया था और नेट संचार रोक दिया था। कॉमकॉस्ट के इस फैसले के खिलाफ फेडरल कम्युन्केशन कमीशन ने कदम उठाए थे और फैसला भी दिया था,इस फैसले को कॉमकास्ट ने चुनौती दी थी,निचली अदालत में लंबी कानूनी जंग के बाद यह फैसला आया है।

इस फैसले का यह असर हो सकता है कि फेडरल कम्युनिकेशन कमीशन इंटरनेट की तटस्थता को बनाए रखने के बारे में जो प्रयास कर रहा था वे सफल ही नहीं हो पाएंगे। कमीशन ऐसे प्रावधान तैयार करने में लगा हुआ था जिससे नेट कंपनियां किसी भी किस्म के नेट संचार को बाधित नहीं कर सकती थीं। लेकिन अदालत के नए फैसले ने नेट कंपनियों को नेट संचार को रोकने का एक तरह से खुला लाईसेंस दे दिया है। यह नेट की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करने वालों के लिए करारा झटका है। कमीशन यह प्रयास कर रहा था कि नेट कंपनियों के फैसलों से नेट की तटस्थता प्रभावित न हो। यह माना जा रहा है कि हाल ही मे फेडरल कमीशन ने जो ब्राडबैण्ड योजना तैयार की है उसे भी लागू करना आसान नहीं होगा। इसका अर्थ यह भी है कि फेडरल कम्युनिकेशन कमीशन अब किसी भी नेट सेवा कंनी को बेवसाइट को रोकने से रोक नहीं सकेगा। यानी कंपनियां सरकारी नियत्रण के बाहर अपनी मनमानी करने के लिए स्वतंत्र होंगी। इसका अर्थ यह भी है कि नेट उपभोक्ता की प्राइवेसी अब असुरक्षित है। कंपनियां प्राइवेसी के मामले में कुछ भी करेंगी। उल्लेखनीय है चीन में नेट कंपनियों ने प्राइवेसी का उल्लंघन करते हुए चीन प्रशासन के खिलाफ संघर्ष करने वालों की सभी सूचनाएं, ईमेल और पते वगैरह दे दिए जिसके आधार पर सैंकड़ों मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को चीन प्रशासन ने गिरफ्तार कर लिया। अमेरिका में बड़े पैमाने पर कारपोरेट घरानों के नियंत्रण से इंटरनेट को मुक्त कराने का आंदेलन चल रहा है हमें भी इस संघर्ष में उन सभी ताकतों का साथ देना चाहिए जो संघर्ष कर रहे हैं। हमें भी अपने नेटबंधुओं को नेट स्वतंत्रता के पक्ष में गोलबंद करना चाहिए।
(लेखक वामपंथी चिंतक और कलकत्‍ता वि‍श्‍ववि‍द्यालय के हि‍न्‍दी वि‍भाग में प्रोफेसर हैं)

0 Comments

    Post a Comment





    मौसम

    Subscribe via email

    Enter your email address:

    Delivered by FeedBurner

    Search




    आज का दिन

    आज का दिन
    23 मई, रविवार 2010, 8 जमादि उस्सानी सन हिजरी 1431, 2 ज्येष्ठ (सौर) शक 1932, ज्येष्ठ मास 9 प्रविष्टे 2067,द्वितीया वैशाख शुक्ल पक्ष दशमी प्रात: 11 बजकर 47 मिनट तक उपरान्त एकादशी, उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र सायं 3 बजकर 9 मिनट तक तदनन्तर हस्त नक्षत्र, व्रज योग सायं 6 बजकर 5 मिनट तक पश्चात सिद्धि (असृक)योग, गर करण, चन्दमा कन्या राशि में (दिन-रात). सूर्य उत्तरायण. सूर्य उत्तर गोल. ग्रीष्म ऋतु. सायं 4 बजकर 30 मिनट से 6 बजे तक राहु काल. सूर्य : वृष राशि में, चन्द्रमा : कन्या राशि में, बुध : मेष राशि में, शुक्र : मिथुन राशि में, मंगल : कर्क राशि में, वृहस्पति : मीन राशि में, शनि : कन्या (वक्री) राशि में, राहु : धनु राशि में, केतु : मिथुन राशि में

    कैमरे की नज़र से...

    इरफ़ान का कार्टून कोना

    इरफ़ान का कार्टून कोना
    To visit more irfan's cartoons click on the cartoon

    .

    .

    ई-अख़बार

    ई-अख़बार

    Blog

    • मेरी डायरी
      ज़िन्दगी से भागते लोग... - *फ़िरदौस ख़ान* यह एक विडंबना ही है कि 'जीवेम शरद् शतम्' यानी हम सौ साल जिएं, इसकी कामना करने वाले समाज में मृत्यु को अंगीकार करने की आत्महंता प्रवृत्ति बढ़ रह...
    • Firdaus's Diary
      मिट्टी के कोरे कूंडे टंगे हैं... - गरमी से बेहाल प्यासी चिड़ियों के लिए घने दरख्तों की शाख़ों पर ठंडे पानी से भरे मिट्टी के कोरे कूंडे टंगे हैं... किसी न ख़त्म होने वाले सवाब की तरह... *-फ़िरद...
    • جہاںنُما
      مبارکباد -
    • ਹੀਰ
      - *फ़िरदौस ख़ान* युवा पत्रकार, शायरा और कहानीकार... उर्दू, हिन्दी और पंजाबी में लेखन. उर्दू, हिन्दी, पंजाबी, गुजराती, इंग्लिश और अरबी भाषा का ज्ञान... दूरदर्शन...

    किस तरह की ख़बरें पढ़ना चाहते हैं?