स्टार न्यूज़ एजेंसी
अमृतसर (पंजाब). सिख संगठन दल खालसा द्वारा दिल्ली में हुए 1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों के लिए इंसाफ़ की मांग करते आज आहूत पंजाब बंद के तहत अमृतसर रेलवे स्टेशन पर कई रेलगाड़ियां रोकी गईं, जिससे रेल यातायात ठप हो गया.

खालसा व उसके समर्थक संगठनों दमदमी टकसाल, दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक समिति और शिरोमणि पंथिक काउंसिल के कार्यकर्ताओं ने आज सुबह रेल पटरियों पर जाम लगाकर नारेबाज़ी की. इससे शताब्दी एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस, पश्चिम एक्सप्रेस, सुपर फास्ट, दादर, कटिहार एक्सप्रेस और टाटा मूरी सहित कई ट्रेनें लेट हो गईं.

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जाम के कारण आज के लिए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया और कई ट्रेनों का मार्ग छोटा कर दिया गया है. पंजाब और जम्मू-कश्मीर जाने वाली कई ट्रेनों को अंबाला और हरियाणा के अन्य स्टेशनों पर रोक दिया गया. इससे सैकड़ों यात्री अमृतसर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर फंस गए.

खालसा के प्रवक्ता कंवरपाल सिंह बिट्टू ने दावा किया है कि शिरोमणि अकाली (बादल) को छोड़कर बन को सभी सियासी और सामाजिक संगठनों का समर्थन हासिल है. उनका कहना है कि क़रीब 25 साल बीतने के बाद भी सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों को इंसाफ़ नहीं मिला है.

मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने नसीहत देते कहा कि सिख संगठनों को अकाल तख्त साहिब पर अरदास कर दंगों के मृतकों को श्रद्धांजलि देनी चाहिए. बंद से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित होता है. उन्होंने कहा कि सरकार चैन-अमन को बरक़रार रखना चाहती है. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में प्रदेश में फिर से उग्रवाद को पनपने नहीं दिया जाएगा.

गौरतलब है कि शिरोमणि अकाली (बादल) ने खुद को इस बंद से अलग रखा है.

2 Comments

  1. mehta Says:
  2. akali dal ne sahi kha hai

     
  3. परमजीत बाली Says:
  4. अब जब २५ साल तक न्याय नही मिलेगा तो और क्या चारा रह जाता है विरोध करने का.....

     

Post a Comment




मौसम

Subscribe via email

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner



आज का दिन

आज का दिन
आज का दिन : 21 सफ़र उल-मुज़फ्फर, हिजरी सन् 1431, 6 फरवरी 2010 शनिवार. तिथि संवत : फाल्गुन कृष्ण अष्टमी, संवत् 2066, शाके 1931, रवि उत्तरायने, शिशिर ऋतु. श्री सीताष्टमी पर्व. सूर्योदय कालीन नक्षत्र : विशाखा नक्षत्र रात्रि 12.29 तक। वृद्धि योग तथा कौलव करण. ग्रह विचार : बुध, सूर्य, शुक्र-मकर, गुरु- कुंभ, केतु- मिथुन, मंगल- कर्क, शनि- कन्या, राहु- धनु तथा चंद्रमा- तुला राशि में। गृह परिवर्तन- बुध का प्रात: 5.19 पर मकर राशि में प्रवेश. राहुकाल : प्रात: 9.52 बजे से 11.16 बजे तक. शुभ अंक- 5, शुभ रंग-पीला

कैमरे की नज़र से...

इरफ़ान का कार्टून कोना

इरफ़ान का कार्टून कोना
To visit more irfan's cartoons click on the cartoon

.

.

ई-अख़बार

ई-अख़बार

Blog

  • मेरी डायरी
    सुप्रीम कोर्ट की ऐतिहासिक टिप्पणी - *फ़िरदौस ख़ान* सुप्रीम कोर्ट की उस ऐतिहासिक टिप्पणी से मुस्लिम महिलाओं को काफ़ी राहत मिलेगी, जिसमें कोर्ट ने कहा है कि पहली पत्नी के रहते कोई भी सरकारी कर्मच...
  • Firdaus's Diary
    इंतज़ार - मेरे महबूब तुम्हारे इंतज़ार ने उम्र के उस मोड़ पर ला खड़ा किया है जहां से शुरू होने वाला एक सफ़र सांसों के टूटने पर ख़त्म हो जाता है लेकिन- फिर यहीं से शुरू...
  • جہاںنُما
    مبارکباد -
  • ਹੀਰ
    ਸਜਣ ਬਿਨ ਰਾਤੀਂ ਹੋਇਯਾਂ ਵੱਡੀਆਂ - ਸਜਣ ਬਿਨ ਰਾਤੀਂ ਹੋਇਯਾਂ ਵੱਡੀਆਂ ਰਾਂਝਾ ਜੋਗੀ ਮੈਂ ਜੁਗਿਆਣੀ ਕਮਲੀ ਕਹਿ-ਕਹਿ ਛਡੀਆਂ ਮਾਸ ਝੜੇ ਝੜੀ ਪਿੰਜਰ ਹੋਇਯਾਂ ਕਰਕਨ ਲਗੀਆਂ ਹਡੀਆਂ ਮੈਂ ਇਆਣੀ ਨੇਹੁੰ ਕੀ ਜਾਣਾ ਬਿਰਹੁ ਤਣਾਵਾਂ ਕੀ ਗਡੀਆਂ...


किस तरह की ख़बरें चाहते हैं

Search