स्टार न्यूज़ एजेंसी
हावड़ा (पश्चिम बंगाल). देश में बेरोजगार युवकों के लिए पहली युवा रेलगाड़ी आज शुरू हो गई. रेल मंत्री ममता बनर्जी ने आज स्टेशन से पहली युवा रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बेरोजगार युवकों के लिए चलाई गई 22492250 हावड़ा-नई दिल्ली युवा एक्सप्रेस (साप्ताहिक) आसनसोल, धनबाद, मुगलसराय, इलाहाबाद और कानपुर में रुकेगी। रेल बजट 2009-10 में रेल मंत्री की घोषणा के अनुरूप युवा रेलगाड़ियां मुख्य रूप से देश के बेरोजगार युवकों के लिए चलाई जाएंगी। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि युवा और निम्न आय वर्ग के लोग प्रमुख शहरों के बीच कम दरों पर यात्रा कर सके।

आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट ट्रेन प्रभार और विकास शुल्क जैसे सभी प्रभारों सहित युवा यात्रियों से 1500 किमी दूरी तक 299 रुपये और 1500 से 2500 किमी की दूरी के लिए 399 रुपये का टिकट लगेगा। युवा और अन्य यात्रियों से न्यूनतम 100 किमी का शुल्क लिया जाएगा। पांच साल और उससे अधिक मगर 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को आधा किराया देना होगा।

युवा रेलगाड़ियों का यह किराया 15 से 45 वर्ष के आयु वर्ग के बेरोजगार व्यक्तियों पर लागू होगा जो महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून के तहत जारी प्रमाण-पत्र और सरकारी रोजगार कार्यालयों से जारी वैध पंजीकरण कार्ड के आधार पर युवाओं की कसौटी पूरी करेंगे। उक्त में से किसी भी प्रमाण-पत्र के प्रस्तुत करने पर ही टिकट जारी किया जाएगा जिसकी प्रति साथ रखनी होगी। युवा रेलगाड़ियों पर तत्काल योजना लागू नहीं होगी। फिलहाल युवा श्रेणी में कुल कोचों की 60 प्रतिशत संख्या निर्धारित की जाएगी।

0 Comments

    Post a Comment








    मौसम

    Subscribe via email

    Enter your email address:

    Delivered by FeedBurner

    Search

    कैमरे की नज़र से...

    Loading...

    इरफ़ान का कार्टून कोना

    इरफ़ान का कार्टून कोना
    To visit more irfan's cartoons click on the cartoon

    .

    .

    ई-अख़बार

    ई-अख़बार

    .

    .

    राहुल गांधी को प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं?

    Blog

    • Firdaus's Diary
      इक राह तो वो होगी, तुम तक जो पहुंचती है... - मेरे महबूब... मुझे हर उस शय से मुहब्बत है, जो तुम से वाबस्ता है... हमेशा से मुझे सफ़ेद रंग अच्छा लगता है... बाद में जाना कि ऐसा क्यों था...तुम्हें जब भी द...
    • मेरी डायरी
      राहुल को प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं... - *हिन्दुस्तान का शहज़ादा* *फ़िरदौस ख़ान* कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के लिए देशवासियों की पहली पसंद हैं. सीएनएन-आईबीएन और सीएनबीसी-टीवी ...