प्रदीप श्रीवास्तव
लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के रूप में जाना जाने वाला समाचार माध्यम जहां लोंगों कों दुनिया भर की जानकारी देता है. वहीं लोगों में जानजागरण की भावना भी पैदा करता है. समाचार माध्यम जहाँ सरकार की विविध योजनाओं कों जनता तक पहुंचाती है,वहीँ सरकार पर नियंत्रण भी .समाचार माधयमों की लोकप्रियता कों देखते हुए भारतीय डाक विभाग ने समय -समय अखबारों पर डाक टिकट भी जारी करता रहा है. विभाग ने प्रिंट मिडिया के क्षेत्र में जिन-जिन अखबारों ने उल्लेखनीय काम किए हैं, उन पर डाक विभाग ने समयानुसार डाक टिकट भी जारी किए हैं. अखबारों पर जारी किए डाक टिकटों का एक विशेष संग्रह महाराष्ट्र के उस्मानाबाद के रहने वाले वरिष्ट पत्रकार मोती लाल बेदमुथा जी के पास है. उनके संग्रह में टाइम्स आफ इंडिया, द ट्रिब्यून, द हिन्दुस्थान टाइम्स, स्वतंत्र भारत एवं समाचार संस्था प्रेस ट्रस्ट आफ इंडिया जैसी संस्थाओं के डाक टिकट हैं. ज्ञात हो कि 1988 में भारतीय डाक विभाग ने अंग्रेजी दैनिक टाइम्स आफ इंडिया के एक सौ पचास साल पूरे होने पर एक डाक टिकट जारी किया था, जिसकी कीमत है एक रुपये पचास पैसे. इस अखबार का प्रकाशन 1838 मे शुरू हुआ था.

इसी तरह केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ से प्रकाशित द ट्रिब्यून नामक दैनिक के 125 वर्ष पूरे होने पर डाक विभाग ने 24 नवम्बर 2006 में पांच रुपये कीमत का एक डाक टिकट जारी किया था. इस अखबार को दो फरवरी 1881 को लाहौर (अब पाकिस्तान में) से सरदार दयाल नघ ने शुरू किया था. ट्रिब्यून को देश का सबसे पुराना अखबार माना जाता है. दिल्ली से प्रकाशित अंग्रेजी दैनिक हिन्दुस्तान टाइम्स का वर्ष 1999 में अमृत महोत्सव मनाया गया था, उस दौरान डाक विभाग ने 18 दिसंबर 1999 को हिन्दुस्तान टाइम्स पर पांच रुपये का एक विशेष डाक टिकट जारी किया था. इस दैनिक ने स्वतंत्रता की लड़ाई में अपनी अहम भूमिका निभाई थी. स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान 1947 में उत्तर प्रदेश के लखनऊ से स्वतंत्र भारत का प्रकाशन शुरू हुआ था, जिसने 1997 में अपने गौरवशाली प्रकाशन के पचास साल पूरे होने पर स्वर्ण महोत्सव का आयोजन किया था. इस अवसर पर डाक विभाग ने दो रुपये मूल्य का एक डाक टिकट जारी किया था. उल्लेखनीय है की आज से पचास-साठ साल पहले दैनिक अखबार निकालना इतना आसान नहीं था. ऐसे समय में इस अखबार ने एक इतिहास रचा था.

भारत की पहली समाचार संस्था प्रेस ट्रस्ट आफ इंडिया के पचास साल पूरे होने पर डाक विभाग ने 1999 में पंद्रह रुपये कीमत का एक डाक टिकट जारी किया था. यहां यह बताना समयोचित होगा कि प्रेस ट्रस्ट आफ इंडिया देश कि पहली समाचार सेवा वाली संस्था है, जो देश विदेश के मीडिया को हिंदी, अंग्रेजी के साथ-साथ क्षेत्रीय भाषाओँ में खबरें, फोटो व फीचर उपलब्ध कराती है.

0 Comments

    Post a Comment





    मौसम

    Subscribe via email

    Enter your email address:

    Delivered by FeedBurner

    Search




    आज का दिन

    आज का दिन
    16 जनवरी, 2011, रविवार, 26 पौष (सौर) शक् 1932, माघ मास 3 प्रविष्टे 2067, 11 सफ़र सन् हिजरी 1432, पौष शुक्ल एकादशी प्रात: 9 बजकर 1 मिनट तक पश्चात् द्वादशी, रोहिणी नक्षत्र रात्रि 2 बजकर 37 मिनट तक तदनंतर मृगशीर्ष नक्षत्र, शुक्ल योग सायं 5 बजकर 4 मिनट तक तदनन्तर ब्रह्म योग, विष्टि करण, चन्द्रमा वृष राशि में (दिन-रात). पुत्रदा एकादशी व्रत सबका. महू पोंगल (द.भारत). सूर्य उत्तरायण. सूर्य दक्षिण गोल. शिशिर ऋतु. सायं 4 बजकर 30 मिनट से 6 बजे तक राहु काल. ग्रह विचार-सूर्य : मकर राशि में, चंद्रमा : वृष राशि में, बुध : धनु राशि में, शुक्र : वृश्चिक राशि में, मंगल : मकर राशि में, बृहस्पति : मीन राशि में, शनि : कन्या राशि में, राहु : धनु राशि में, केतु : मिथुन राशि में (ज्योतिषाचार्य अरुण सिंह)

    राहुल गांधी देश का भविष्य हैं?

    Blog

    • Firdaus's Diary
      तुम्हारी मुहब्बत के फूल... - मेरे महबूब... उम्र की रहगुज़र में हर क़दम पर मिले तुम्हारी मुहब्बत के फूल... अहसास की शिद्दत से दहकते जैसे सुर्ख़ गुलाब के फूल... उम्र की तपती दोपहरी मे...
    • मेरी डायरी
      नाख़ुदा जिनका नहीं, उनका ख़ुदा होता है... - *फ़िरदौस ख़ान* *किश्तियां सबकी पहुंच जाती हैं साहिल तक* *नाख़ुदा जिनका नहीं उनका ख़ुदा होता है* जी, हां इन्हीं शब्दों को सार्थक कर रहे हैं हरियाणा के हिसार ...

    कैमरे की नज़र से...

    Loading...

    इरफ़ान का कार्टून कोना

    इरफ़ान का कार्टून कोना
    To visit more irfan's cartoons click on the cartoon

    .

    .

    ई-अख़बार

    ई-अख़बार